varanasi@inext.co.in
VARANASI : जेएचवी मॉल शूट आउट की घटना में मृतकों के परिजनों को रविवार को डीएम सुरेन्द्र सिंह ने आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी। डीएम ने बताया कि दोनों मृतकों को तात्कालिक सहायता के रूप में 4,12500 रुपये दिए जाएंगे। घटना के बाद डीएम सुरेन्द्र सिंह ने अनुसूचित जाति पुनर्वास योजना के तहत मृतकों के परिजनों को मदद देने के लिए शासन को लेटर लिखा। इसके बाद समाज कल्याण निदेशालय ने 4,12500 रुपये जारी कर दिए। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गोपी के परिजन सुक्खू कन्नौजिया और सुनील कुमार की पत्नी जनता देवी को तात्कालिक सहायता दी जाएगी।

अंधाधुंध हुई थी फायरिंग

कैंटोन्मेंट एरिया स्थित जेएचवी मॉल में 31 अक्टूबर को हुई अंधाधुंध फायरिंग में घायल शोरूम के कर्मचारी खजुरी निवासी गोपी कन्नौजिया और शोरूम के टेलर शिवपुर निवासी सुनील कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जबकि दो घायलों का उपचार हॉस्पिटल में कराया गया। इसका केस कैंट थाने में दर्ज है। इस घटना में शामिल चार आरोपियों में भभुआ बिहार निवासी रोहित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी आलोक उपाध्याय अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।

वाराणसी : जेएचवी मॉल में हुए डबल मर्डर कांड में शामिल हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखे 25 हजार का इनाम

वाराणसी के मॉल हत्याकांड में पकड़ा गया एक आरोपी, उगले कई राज

Crime News inextlive from Crime News Desk