हालैंड के रहने वाले खुराफाती इंजीनियर बार्ट को तरह-तरह के ड्रोन बनाने का ऐसा शौक है जिसने उन्हें दुनिया भर में पॉपुलर बना दिया है। बार्ट ने अपने साथी इंजीनियर अर्जेन के साथ मिलकर ऐसे ड्रोन बनाए हैं जिन्हें देखकर कोई भी डर जाएगा दरअसल इन्हें बनाने में मरी हुई बिल्ली, चूहे और शुतुरमुर्ग जैसे जानवरों का इस्तेमाल किया गया है।उड़ती हुई बिल्‍ली और चूहा देखा है कभी,ये जनाब करा रहे हैं ऐसा ही कारनामा

दुनिया के 'ना मरने वाले जीव' के बारे में जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग

मजेदार बात तो यह है कि इन इंजीनियर्स ने मरे हुए  जानवरों की बॉडी  को  ड्रोन की शक्ल में ऐसे ढाल दिया है कि देखने वालों को लगता है की बिल्ली, चूहे और शुतुरमुर्ग आसमान में चील की तरह उड़ रहे हैं। इन शरारती वैज्ञानिकों ने अपने विचित्र ड्रोन्स को नाम दिया है ‘कैट कॉप्टर’ और ‘ऑस्ट्रिच कॉप्टर’।
उड़ती हुई बिल्‍ली और चूहा देखा है कभी,ये जनाब करा रहे हैं ऐसा ही कारनामा

फिल्मी सॉन्ग ही नहीं रियल लाइफ में भी लोगों को छूने से लगता है झटका, कारण जान रह जाएंगे हैरान

इन इंजीनियर के बनाए  हुए यह अनोखे एनिमल ड्रोन सोशल मीडिया की सनसनी बन गए हैं। लोग इनके बनाए ड्रोन को देखकर काफी एक्साइटेड है... खासतौर पर बच्चे। हालांकि जानवरों की शक्ल वाले इन अनोखे ड्रोंस को देखते ही असली जानवर चौंक जाते हैं इन्हें देखकर आप क्या कहेंगे? पहले देखिए फिर बताइए।

 

 

 

डिजाइनर बच्चों की तैयारी में अमेरिका, जानें कैसे होते हैं तैयार और क्या है इनकी खासियत

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk