देहरादून, राज्य में अगले दो दिन मौसम के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने एक और दो जून को राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद शासन ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। सड़क मार्ग बंद होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था के खास निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा को लेकर भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

2 जून का अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 जून को राज्य में कहीं-कहीं और खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 1 जून को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दून में मामूली बारिश

सैटरडे को देहरादून में शाम को मामूली बारिश हुई। हालांकि दोपहर में कुछ क्षेत्रों में तेज बौछारें दर्ज हुई। मैक्सिमम टेंप्रेचर 32.9 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।