2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
ये किया क्विंटन डि कॉक ने
साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बैट्समैन हैं क्विंटन। 2016 में इन्होंने सबसे लंबी पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया। टीम के विकेट कीपर के तौर पर इन्होंने सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 बॉल्स पर 178 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया। अपनी इस पारी में इन्होंने 11 छक्के और 14 चौके जड़े।


2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
डेविड वॉर्नर का ये रिकॉर्ड
2016 में 150 रनों से ज्यादा की दो पारियां खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस साल ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे हैं। इस क्रम में बता दें कि इन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 173 रनों की पारी खेली। ये इस साल की सबसे लंबी पारी रही। इस पारी में इन्होंने 24 चौके जड़े थे।




2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
स्टीव स्मिथ ने किया ये
दिसंबर में ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला। इस मैच में इन्होंने 164 रन बनाए, 157 गेंदों पर। ऐसा करके इन्होंने इस साल की ये सबसे बड़ी पारी खेली। इस पारी में इन्होंने 14 चौके समेत 4 छक्के भी जड़े। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 104.45 रहा।



2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
एलेक्स हेल्स ने बनाए इतने रन 
इंग्लैंड के बैट्समैन एलेक्स ने इस साल अगस्त के महीने में बेहतरीन पारी खेली। इस समय इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 122 गेंदों में 171 रन बनाए। इस पारी में इन्होंने 22 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 140.16 रहा।   

पढ़ें इसे भी : इस पाकिस्तानी कप्तान ने धोनी की बराबरी की!



2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
रोहित शर्मा ने किया ये
इंडियन टीम के बेहतरीन ओपनर रहे हैं क्रिकेटर रोहित शर्मा। 2016 में इन्होंने 150 रन बनाने का रिकॉर्ड खड़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 163 गेंदों में इन्होंने नाबाद 171 रन बनाए। रोहित ने इस पारी के दौरान 13 चौके और 7 छक्के जड़े। 



2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
जेसन रॉय ने बनाया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बैट्समैन जेसन ने इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर ये रिकॉर्ड बनाया। यहां इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 162 रनों की पारी खेली। ऐसा करते हुए इन्होंने इस साल की छठी सबसे लंबी वनडे सीरीज खेली। इस पारी में इनका स्ट्राइक रेट 137.28 रहा है।



2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां

पढ़ें इसे भी : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए शानदार रहा 2016

एडमंड जॉएस ने किया ये कमाल
आयरलैंड के बैट्समैन एडमंड जॉएस। जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बेलफास्ट में इन्होंने 148 गेंदों पर नाबाद 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसा करते हुए इन्होंने साल 2016 की सातवीं सबसे बड़ी पारी खेली। इस पारी में इनका स्ट्राइक रेट 108.10 का रहा है।



2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
डेविड वॉर्नर ने किया ये कमाल
दिसंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के तेज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए मेलबर्न में रिकॉर्ड बनाया। यहां इन्होंने 128 गेंदों पर 156 रन बनाए। ऐसा करते हुए इन्होंने 2016 की आठवीं सबसे बड़ी पारी खेली। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 121.87 का रहा। 


2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
विराट कोहली ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड
इंडियन क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली तो वैसे भी इस साल सुर्खियों में रहे हैं। अपने रिकॉर्ड्स के साथ इन्होंने इस लिस्ट में खुद को नौवें स्थान पर काबिज किया है। अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर इन्होंने मोहली में 154 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जिताया।



2016 में इन क्रिकेटर्स ने odi के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
ऐसा किया सरजील खान ने
इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वालों की इस लिस्ट में दसवें स्थान पर रहे हैं पाकिस्तान के तेज बल्लेबाज सरजील खान। अगस्त के महीने में आयरलैंड के खिलाफ खेलकर डबलिन में इन्होंने 86 गेंदों पर 152 रन बनाए। यहां इन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk