हर सात किलोमीटर पर थाना बनाने को भेजा प्रस्ताव

दो किमी पर चौकी व 5 किमी दूर पर होगी रिपोर्टिग चौकी

Meerut। नेशनल हाईवे पर क्राइम व सड़क हादसों को रोकने के लिए नेशनल व स्टेट हाईवे पर हर सात किमी पर एक थाना स्थापित होगा। इस बाबत एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने नेशनल व स्टेट हाईवे पर पांच थानों का प्रपोजल बनाकर लखनऊ भेजा है। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि हाईवे पर अलग से पुलिस का गठन करके थाना स्थापित होगा। इसके तहत हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन से हरी झंडी मिलते ही हाईवे पुलिस का गठन कर दिया जाएगा।

दो किमी पर पुलिस चौकी

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए हर दो किमी पर पुलिस चौकी व पांच किमी दूर पर रिपोर्टिग पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही सात किमी की दूरी पर थाना स्थापित होगा।

शासन को भेजा प्रपोजल

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नेशनल व स्टेट हाईवे की सुरक्षा के लिए शासन ने प्रस्ताव मांगा था, जिसके तहत नेशनल व स्टेट हाईवे पर 5 थाने स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

बढ़ रहे अपराध

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर पुलिस की कमी के कारण सड़क हादसे व अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों में ही औसतन 80 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, हाईवे के बदमाश पहचान खुलने के डर से अमूमन राहगीरों की हत्या करते है।

वीवीआईपी की आवाजाही

हरिद्वार, ऋषिकेश, केदारनाथ, मसूरी, देहरादून, नैनीताल समेत कई धार्मिक व पर्यटन स्थलों का रास्ता मेरठ हाईवे से होकर जाता है। इसलिए यहां से कई वीवीआईपी व विदेशी टूरिस्ट भी निकलते रहते है। हाईवे पर इनकी सुरक्षा के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।

ये है नेशनल हाईवे

दिल्ली - पौड़ी मार्ग

मेरठ - बुलंदशहर मार्ग

मेरठ - गढ़ रोड हाईवे

मेरठ - करनाल हाईवे

दिल्ली - देहरादून हाईवे

ये है स्टेट हाईवे

मोहिउद्दीनपुर से रिठानी तक

बेगमपुल से दौराला तक

लोहिया नगर से धीर- खेड़ा पुलिस चौकी तक

मेडिकल से किठौर तक

गंगानगर से इंचौली तक

मेरठ से सरधना

मेरठ से बागपत बाईपास रोड

ये हो चुके हादसे

634 सड़क हादसे हो चुके हैं 1 जुलाई 2017 से 15 अगस्त 2018 तक

259 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है 1 जुलाई 2017 से 15 अगस्त 2018 तक

433 लोग सड़क हादसों में गंभीर रूप से हो चुके हैं घायल

32 लूट की घटनाएं हो चुकी हैं हाईवे पर बीते छह महीने में

19 हत्याएं हो चुकी हैं वाहन लूट की घटनाओं के बाद

यहां बनेंगे थाने

परतापुर बाईपास बीआईटी कॉलेज के सामने

हापुड़ रोड जाहिदपुर के सामने

गढ़ रोड सिसौली रोड पर

मुजफ्फरनगर रोड दौराला गांव के पास

मेरठ सरधना नहर के पास