- जिला अस्पताल के मेन गेट के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन टकराई, हादसा टला

- स्पार्किंग होते देख दुकान छोड़ कर भागे दुकानदार

बरेली : बारिश के दौरान जिला अस्पताल के मेन गेट के सामने सड़के के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से बड़ा हादसा होते-होते रह गया। अस्पताल की दीवार से सटाकर अवैध दुकानें लगी हुई हैं। इन दुकानों से महज एक फीट की ऊंचाई से ही एचटी लाइन गुजर रही है। थर्सडे दोपहर करीब चार बजे तेज हवा के कारण एचटी लाइन के तार आपस में टकरा गए, जिससे तेजी से स्पार्किंग होने लगी। जब राहगीरों की नजर तारों पर पड़ी तो उन्होने शोर मचाया। शोर सुनकर दुकानदार दुकान छोड़ कर रोड पर आ गए। थोड़ी देर में स्पार्किंग अपने आप ही बंद हो गई। गनीमत रही कि स्पार्किंग के चलते एचटी लाइन के तार टूटकर नहीं गिरे वरना दुकानें आग का गोला बन सकती थीं और कई लोगों की जान भी जा सकती थी।

इंसेट

आखिर कहां जाता है गार्डिग का बजट

जो एचटी लाइनों की हालत जर्जर हो गई है इनकी गार्डिग के लिए बिजली विभाग हर तीन माह में शासन से बजट स्वीकृत कराता है। लेकिन यह बजट कहां चला जाता है इसका अंदाजा किसी को नहीं है।

वर्जन

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो संबंधित एक्सईएन को तत्काल समस्या दूर करने के निर्देश दिए जाएंगे।

एनके मिश्रा, अधीक्षण अभियंता।