कानपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है। कांगड़ा जिले के लंज में छात्रों से भरी बस पलटने से करीब 35 छात्र घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो करीब हादसे का शिकार हुए बच्चाें में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है बस ओवर स्पीड की वजह से पलट गई है।

हि‍माचल प्रदेश : कांगड़ा में स्कूल बस का एक्सीडेंट,35 स्टूडेंट घायल

राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया

वहीं हादसे को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। हालांकि हादसा कैसे हुआ है अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। घटना के पीछे के कारणाें की जांच की जा रही है। वहीं बच्चों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई है।  सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक पहुंच गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार का आज से एक साल पूरा, पीएम मोदी धर्मशाला में करेंगे रैली

National News inextlive from India News Desk