वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के केंटुकी राज्य में कुछ अज्ञात बदमाशों ने हेट क्राइम को अंजाम देते हुए एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया। बदमाशों ने मूर्तियों पर काला रंग लगा दिया और मंदिर में रखे सामानों को भी तोड़ डाला। यह घटना रविवार रात और मंगलवार सुबह के दौरान लुईविले शहर के स्वामीनारायण मंदिर में हुई। तोड़फोड के बाद अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय में नाराजगी है।  स्थानीय मीडिया ने बताया कि बदमाशों ने मंदिर की खिड़कियों को बर्बरता के साथ तोड़ा और वहां की दीवारों पर उन्होंने भड़काने वाले मैसेज भी लिखे।

किसी भी धर्म के हों, ऐसा नहीं करना चाहिए
इस घटना ने लुईविले केंटकी में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच नाराजगी पैदा कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हेट क्राइम के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है और वे फिलहाल अपराधियों की तलाश में जुटे हैं। लुईविले शहर के मेयर ग्रेग फिशर ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि हिंदू समुदाय के बीच नफरत फैलाने वाले इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस मामले की जांच चल रही है, जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा स्वामीनारायण मंदिर के राज पटेल ने कहा, 'चाहे आप किसी भी धर्म के हों, ऐसा नहीं करना चाहिए। हम यहां पूजा करने आते हैं। हमें यह देखने के लिए अपनी पीठ नहीं फेरनी चाहिए कि कौन हमारे पीछे है लेकिन हमें यहां आकर शांति से पूजा करनी चाहिए।'

पुलिस ने दिलाया भरोसा
लुईविले मेट्रो पुलिस विभाग के प्रमुख स्टीव कॉनराड ने मीडिया को बताया कि पुलिस मंदिर को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने हिंदू समुदाय को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम इस बर्बरता और हेट क्राइम को अंजाम देने वाले दोषियों को खोज निकालेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खाशोग्गी की हत्या के भयानक टेप को नहीं सुनना चाहते हैं ट्रंप

पाकिस्तान ने लादेन को दी पनाह, अमेरिका के लिए भी कुछ नहीं करता, इसलिए रोकी मदद : ट्रंप

International News inextlive from World News Desk