-इलाहाबाद के नैनी का है मूल निवासी

-कई थानों में दर्ज हैं 22 से अधिक मुकदमे, दस हजार रुपए का था ईनाम

ALLAHABAD: कानपुर पुलिस की हिरासत से फरार और इनामी हिस्ट्रीशीटर को इलाहाबाद जीआरपी की टीम ने छिवकी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से जेवर, नशीले पदार्थ और 2400 रुपये भी बरामद किया गया।

चकमा देकर हुआ था फरार

नैनी के छोटा चाका निवासी शकील उर्फ रानू हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिस पर दस हजार रुपए का ईनाम है। इलाहाबाद, कानपुर समेत कई जिलों में रानू के खिलाफ करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों वह कानपुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जीआरपी के डीआईजी ने रानू पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

जीआरपी को देखते ही भागने लगा

शनिवार को नैनी जीआरपी चौकी के प्रभारी अरविंद जायसवाल छिवकी स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद एक युवक जवानों को देखते ही भागने लगा। जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ने के बाद पूछताछ की तो पता चला कि वह दस हजार का ईनामी बदमाश शकील उर्फ रानू है।