-हिस्ट्रीशीटर्स के चेकिंग अभियान में सामने आयी हकीकत

-एडीजी के आदेश पर जोन में पिछले सप्ताह हुई थी चेकिंग

बरेली। बरेली जोन के 1571 हिस्ट्रीशीटर्स लापता हो गए हैं। एडीजी जोन के आदेश पर पिछले सप्ताह पुलिस चेकिंग में इनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। चेकिंग में जोन के 12894 हिस्ट्रीशीटर्स में से सिर्फ 10489 को ही पुलिस तलाश सकी। बाकी हिस्ट्रीशीटर्स अब कहां और किस नाम से रह रहे हैं, पुलिस इस बारे में पता लगा रही है, ताकि इनकी निगरानी की जा सके।

हिस्ट्रीशीटर्स करते हैं वारदातें

लगातार वारदात करने वाले क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट ओपन की जाती है। इन हिस्ट्रीशीटर्स की थाना पुलिस को समय-समय पर निगरानी करनी होती है, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। निगरानी न होने की वजह से हिस्ट्रीशीटर्स दोबारा वारदातों को अंजाम देते हैं। कोहाड़ापीर पर गोली मारकर 15 लाख लूटने के बाद एनकाउंटर में मारा गया बदमाश कपिल भी संभल का हिस्ट्रीशीटर था। इसके अलावा भी कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर्स शामिल रहे हैं।

सिर्फ 1146 की ही चेकिंग

एडीजी के आदेश पर जनवरी के फ‌र्स्ट वीक में सभी 9 जिलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में बरेली डिस्ट्रिक्ट के 2317 हिस्ट्रीशीटर्स में से सिर्फ 1146 हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग की गई। जिसमें से सिर्फ 897 ही घर पर मिले और 162 लापता थे। इसके अलावा 53 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद पाए गए। चेकिंग के दौरान सामने आया कि बरेली के 34 हिस्ट्रीशीटर्स की मौत हो चुकी है और 23 की हिस्ट्रीशीट का रिकॉर्ड भी नष्ट किया जा चुका है। जोन में सिर्फ बदायूं और रामपुर जिलों ने ही सभी हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग की, इसके अलावा 7 जिलों ने पूरे हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग भी नहीं की।

इन जिलों में इतने हिस्ट्रीशीटर्स मिले लापता

डिस्ट्रिक्ट हिस्ट्रीशीटर्स की संख्या चेक किए मिले लापता जेल मृत

बरेली 2317 1146 897 162 53 34

बदायूं 1898 1898 1606 150 125 17

पीलीभीत 1084 647 582 34 31 00

शाहजहांपुर 1469 1237 917 175 106 27

अमरोहा 622 490 339 94 46 11

बिजनौर 1639 1365 1023 239 88 15

मुरादाबाद 1499 1439 1056 234 120 29

रामपुर 1087 1087 772 231 76 08

संभल 1279 1180 772 252 111 45