होली के अवसर पर घर आने की तैयारी में जुटे लोगों को होगी दिक्कत

कन्फर्म टिकट कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेन में जगह पाना होगा मुश्किल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जिन हजारों लोगों ने होली पर अपने घर जाने के लिए तीन से चार महीने पहले ही कंफर्म टिकट ले लिया था, उन्हें रेलवे के एक निर्णय ने जोर का झटका दिया है। पिछले करीब दो महीने से कैंसिल चल रही तीन दर्जन ट्रेनें जो पंद्रह फरवरी के बाद ट्रैक पर आनी थीं, उन्हें अब 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

अब टिकट मिलना होगा मुश्किल

20 मार्च को होली है। इसके लिए करीब दस दिन पहले से लोगों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में 31 मार्च तक ट्रेनों को कैंसिल किए जाने से हजारों लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। एक तरफ जहां कनफर्म टिकट कैंसिल होगा, वहीं अब दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना, कनफर्म टिकट पाना लोगों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।

जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें

जिन ट्रेनों का कैंसिलेशन शेड्यूल आगे बढ़ाया गया है, उनमें इलाहाबाद जंक्शन से होकर जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। झांसी-कोलकाता विकली एक्सप्रेस, चित्रकूट धाम-कानपुर एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-दिल्ली, गया-दिल्ली, जय नगर-दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा-श्रीगंगा नगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को 15 फरवरी के बाद पहले की तरह चलना था। अब ये ट्रेनें 31 मार्च के बाद ही ट्रैक पर आएंगी।

रेलवे बोर्ड के आदेश पर ट्रेनों की कैंसिलेशन डेट बढ़ाई गई है। होली पर लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसलिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

अमित मालवीय

पीआरओ, एनसीआर