-मुजफ्फरपुर कांड के अभियुक्त की इलाज पर दी गई सफाई

patna@inext.co.in
PATNA
: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर को जेल में किसी तरह की बेजा सुविधा दिए जाने को लेकर गृह कारा विभाग ने गुरुवार को अपनी सफाई दी है। साथ ही गृह कारा विभाग ने दावा किया कि ब्रजेश ठाकुर को जेल के अंदर ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई है जो कारा हस्तक में किसी बीमार कैदी को दिए जाने की इजाजत नहीं देता।

मिला था सुविधा देने का निर्देश

गृह कारा विभाग के अनुसार कारा विभाग गृह विभाग के अंतर्गत है। जो मुख्यमंत्री के अधीन है। विभाग ने बंदी ब्रजेश ठाकुर की मेडिकल रिपोर्ट के संबंध में बताया कि 3 जून को अदालत द्वारा ब्रजेश ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेजते समय उसे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। जेल में स्वास्थ्य जांच के क्रम में उसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ह्रदय रोग और अन्य बीमारियों से पीडि़त बताया गया था। इन बीमारियों के कारण ब्रजेश ठाकुर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। फिर उसे वापस जेल अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन ने उसके सेहत की पुन: जांच की। ब्रजेश की सेहत में सुधार दिखने पर उसे 14 अगस्त तक जेल के अस्पताल में रखा गया और सुधार आते ही साधारण बंदी वार्ड में भेज दिया गया।