इस वर्ष बिजनेस में बाहरी कार्यों में विकास की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि, लंबी अवधि का विचार करें तो कमकाज में परिवर्तन योग की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। आपके लव रिलेशन्स में निरंतर रूप से सुधार आता जाएगा। भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी।

Born Today : Vidhu Vinod Chopra, Film Director

मेष (Aries) : पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में फायदा होगा। डिजाइनिंग और फैशन क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी। क्या न करें- भावनाओं में बह कर गलत निर्णय लेने से सावधान रहें।

वृष (Taurus) : घर परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।पारिवारिक उलझने सुलझाने की आवश्यकता होगी। क्या न करें- इंटरव्यू और नई नौकरी को ले कर रुकावटें आ सकती हैं। पढाई को लेकर लापरवाही न बरतें।

मिथुन (Gemini) : पानी से होने वाले रोगों से सावधान रहना होगा। शारीरिक परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। क्या न करें- कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद की सम्भावना है, बचने की कोशिश करें।

कर्क (Cancer) : दफ्तर में कुछ लोगों की वजह से हल्की सी रुकावटें महसूस करेंगे। क्या न करें- आज का दिन पूंजी निवेश के लिए उत्तम नहीं है। अगर करें भी तो अधिक सावधानी बरतनी होगी।

दैनिक राशिफल 5 सितंबर 2018 : मकर राशि वाले... आज लंबी यात्रा से बचें और सेहत का ध्‍यान रखें

सिंह (Leo) : घर-परिवार में संतानों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य और खान पान का ख्याल रखना होगा। क्या न करें- निजी संबंधों को लेकर उतार-चढ़ाव हो सकता है, अत: गलतफहमी के शिकार न बनें।

कन्या (Virgo) : आज का दिन भाग-दौड़ में व्यतीत हो सकता है। हो सकता है आकस्मिक यात्रा भी करनी पड़े। क्या न करें- कार्य में कुछ लोगों की ओर से बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं, सतर्क रहें।

तुला (Libra) : आज के दिन का खर्च भविष्य में अच्छा धन लाभ करवाएगा। क्या न करें- वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें। आज दिन व्यस्त होने के बावजूद आपको संभल कर कार्य करना होगा।

वृश्चिक (Scorpio) : ज्यादा भाग दौड़ या परिश्रम नहीं करना होगा। आसानी से कार्य निपट जायेंगे और मुश्किलों का हल मिल जायेगा। क्या न करें- विचारों पर काबू पाकर पेचीदे मामलों को सुलझाने की तैयारी रखें।

धनु (Sagittarius) : धन संपत्ति के मामलो में आपको अच्छे समाचार मिलेंगे। आस पड़ोस के लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। क्या न करें- पार्टनर पर संदेह करने से बचें। कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करें।

मकर (Capricorn) : बातचीत से रिश्ते सुलझाने का अच्छा अवसर है। वैवाहिक जीवन में सुख शांति बरकरार रहेगी। क्या न करें- यात्रा के दौरान सेहत का ध्यान रखें। लंबी यात्रा से दूर रहना चाहिए आज।

दैनिक राशिफल 5 सितंबर 2018 : मकर राशि वाले... आज लंबी यात्रा से बचें और सेहत का ध्‍यान रखें

कुंभ (Aquarius) : धार्मिक-आध्यात्मिक मूल्यों की तरफ आपका रुख रहेगा। खर्च अधिक होगा, किन्तु परेशान न हो। क्या न करें- अति संवेदनशील मामलों में जल्दबाजी में निर्णय न लें।

मीन (Pisces) : आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अत: कठिन बात को आसानी से प्रकट कर पाएंगे। क्या न करें- वाणी व्यवहार को नियंत्रण में नहीं रख पाएंगे। अत: सोच विचार कर बोलना जरूरी है।

बेजन दारूवाला साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 सितम्बर : सिंह राशि वाले... जिंदगी की सभी चुनौतियों पर आसानी से पार पाएंगे

साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 2 से 8 सितम्बर 2018 : धनु राशि वालों को नौकरी या व्यापार में हो सकता है नुकसान

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk