agra@inext.co.in

AGRA : सिटी में 500 से अधिक होटल संचालित हैं। इनमें ऐसे होटल भी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन नहीं हैं फिर भी चोरी छिपे होटल संचालित हो रहे हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई भी इन होटलों में अधिक दाम देकर रह सकता है फिर चाहे वो कोई आतंकी क्यों न हो?

अवैध रूप से चल रहे हैं होटल

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान के मुताबिक आगरा में 500 से अधिक होटल हैं। प्रशासन द्वारा इनका सराय एक्ट में रजिस्टे्रशन होता है। इनमें से 300 से ऊपर होटलों के रजिस्ट्रेशन हैं। 150 से 200 होटल अवैध रूप से चल रहे हैं। इन होटलों पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती। इस बारे में पुलिस और प्रशासन से बात भी हुई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकारों के मुताबिक छोटी जमीन पर खुले छोटे होटलों में रोज टूरिस्ट रुकने नहीं आते लेकिन जब भी कोई आता है तो ये होटल उनसे अधिक दाम वसूलते हैं। कभी-कभी इसके लिए आईडी भी नहीं ली जाती। ऐसे में कोई भी आतंकी आकर अधिक रुपया देकर इन होटलों में कमरा बुक कर सकता है।

होटल में रुके थे आतंकी

मार्च 2014 में डीआईजी कोठी के बराबर ख्वाजा गरीब नवाज होटल में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी बरकत अपने साथी साकिब के साथ रुका था। 7 मार्च 2014 दोनों रूम नंबर 105 में ठहरे थे। वह आगरा में घूमे भी थे। अगले दिन 8 मार्च को दोनों ने चेक आउट कर दिया। आतंकियों ने 1250 रुपये बिल भी भरा था। 27 नबंवर 2015 को मेरठ केंट से आईएसआई एजेंट एजाज को पुलिस ने पकड़ा था। उसके पास से आगरा छावनी का नक्शा मिला था। पुलिस पड़ताल में पता चला था कि वह यहां पर यमुना एक्सप्रेस-वे व ताजमहल में भी घूम कर गया था।

कई होटल अवैध रूप से चल रहे हैं, इनका रजिस्टे्रशन तक नहीं है। प्रशासन को इन होटलों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

राकेश चौहान, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

ये होने चाहिए लाइसेंस

* प्रशासन से सराए एक्ट में रजिस्ट्रेशन

* नगर महापालिका से लॉजिंग रजिस्ट्रेशन

* खाद्य सुरक्षा से फूडिंग रजिस्ट्रेशन

* लेबर का रजिस्ट्रेशन

* फायर सेफ्टी सिस्टम

एटीएस के निशाने पर सुहैल की पत्नी, होगी पूछताछ

Crime News inextlive from Crime News Desk