तेलियरगंज उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आने से अंधेरे में डूबा रहा जोंधवल

रामबाग डिवीजन से जुड़े कई मोहल्लों में सुबह पानी के लिए भी तरसे लोग

ALLAHABAD: शहर के कई मोहल्लों में मंगलवार की रात से उत्पन्न हुई बिजली की समस्या से सुबह दस बजे तक लोगों जूझते रहे। रामबाग डिवीजन से जुड़े कई मोहल्लों में बिजली न होने से लोगों को सुबह पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। इससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित रही। उधर तेलियरगंज विद्युत उपकेंद्र में आई तकनीकी खराबी के कारण जोंधवल वार्ड रात के वक्त कई घंटे अंधेरे में डूबा रहा। इससे लोग काफी परेशान रहे।

सप्लाई ठप होने से परेशान रहे लोग

तेलियरगंज विद्युत उपकेंद्र में मंगलवार की रात करीब आठ बजे केबिल जल जाने से पूरे जोंधवल वार्ड की आपूर्ति ठप हो गई। करीब दस बजे आपूर्ति चालू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। अचानक करीब आधे घंटे बाद फिर आपूर्ति ठप हो गई और पूरा जोंधवल एरिया अंधेरे में डूब गया। कुछ देर इंतजार करने के बाद परेशान लोगों ने उपकेंद्र के सरकारी नंबर पर कटौती के लिए कॉल करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने लोगों को बताया कि अब इंसुलेटर में खराबी आ गई है। ठीक होने तक आपूर्ति बाधित रहेगी। रात करीब दो बजे फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति चालू हुई। इसके बाद वार्ड के लोगों ने राहत की सांस ली। रामबाग डिवीजन से जुड़े कई मोहल्लों में भी मंगलवार की रात लोगों को बिजली के संकट से जूझना पड़ा। डिवीजन से जुड़े तुलाराम, मधवापुर सहित बैरहना के कुछ एरिया में कई घंटे बिजली गुल रही। बिजली न होने से रात के अंधेरे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली के न होने से बुधवार की सुबह लोगों को पेयजल संकट से भी दोचार होना पड़ा। विद्युत सप्लाई बाधित होने के लिए जलापूर्ति भी नहीं हो सकी। बिजली और पानी के अभाव में लोग काफी परेशान रहे।