निगम के पास नए वार्डो का नहीं डाटा, कैसे वसूलेगा टैक्स

- पूर्व ग्राम पंचायतों के डाटा के भरोसे नगर निगम

- निगम ने अभी तक नहीं करवाया वार्डो में सर्वे

देहरादून, नगर निगम में शामिल हुए नए वार्डो का कॉमर्शियल डाटा अभी तक भूमि विभाग ने कलेक्ट नहीं किया है। ऐसे में चालू फाइनेंशियल ईयर में टैक्स विभाग कैसे कॉमर्शियल टैक्स पेयर से टैक्सा वसूलेगा, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। शहर की सरकार बने हुए छह माह का वक्त बीतने को हैं, तीन माह के भीतर अधिकारियों को डाटा सौंपना था।

टैक्स का टारगेट तीन गुना

निगम के खजाने में इजाफा करने के लिए इस बार 75 करोड़ टैक्स वसूली का टारगेट रखा गया है। लेकिन, अभी तक नए वार्डो का डाटा कलेक्ट नहीं किया गया। ऐसे में निगम को पुराने वार्डो में टैक्स वसूलने में दिक्कत नहीं आई, लेकिन, नए वार्डो में टैक्स वसूली के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

पंचायतों के डाटा का भरोसा

निगम के भूमि विभाग का कहना है कि पंचायत से डाटा मिलते ही ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा, लेकिन यह डाटा पंचायतों का एक साल पहले का है। उसके बाद भी नए वार्डो में कृषि, डोमेस्टिक भवन कॉमर्शियल में कन्वर्ट हुए हैं। यदि निगम समय पर सर्वे कर इनका डाटा कलेक्ट नहीं करेगा, तो कई लोग इस साल टैक्स से बच सकते हैं।

-----

अभी कॉमर्शियल का डेटा निगम के पास नहीं आया है। जैसे से डेटा आता है उसे ऑनलाइन कर सार्वजनिक किया जाएगा।

विनय शंकर पांडे, नगर आयुक्त