शादी में शाही परिवार करेगा पूरा खर्च

कानपुर। ब्रिटेन के शाही परिवार में होने वाले रॉयल वेडिंग में अब कुछ ही दिन बाकी है। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मर्केल आने वाले इस शनिवार यानी कि 19 मई को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जायेंगे। इसी बीच शादी में होने वाले खर्च के बारे में लगभग सभी लोग जानना चाह रहे हैं। बता दें कि इस शादी में सुरक्षा को छोड़कर बाकी होने वाला पूरा खर्च शाही परिवार द्वारा उठाया जा रहा है। इंडिपेंडेंट न्यूज के मुताबिक, शादी में सुरक्षा पर भारतीय मुद्रा के अनुसार कम से कम 159 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जायेगा, जिसका भुगतान सरकार करेगी।

शाही शादी की तैयारी कर रहे ब्रिटिश राजपरिवार पर हर साल होता है 600 करोड़ का खर्च

इतना होता है सालाना खर्च

फोर्ब्स के मुताबिक, ब्रिटेन की महारानी और उनके शाही परिवार को खर्च के लिए सरकार ने 2016-2017 में करीब 341 करोड़ दिया था, जो 2017-2018 में बढ़कर करीब 600 करोड़ हो गया, लेकिन इस खर्च में बकिंगहम पैलेस को ठीक कराने का पैसा भी शामिल था। हालांकि सुरक्षा के खर्च को हमेशा ही बाकी के खर्चों से अलग रखा जाता है।

शाही शादी की तैयारी कर रहे ब्रिटिश राजपरिवार पर हर साल होता है 600 करोड़ का खर्च

क्राउन एस्टेट से आता है खर्च

इग्लैंड के इस शाही परिवार की आय का मुख्य जरिया सोवेरिन ग्रांट यानी शाही अनुदान है। ये अनुदान उन्हें शाही संपदा (क्राउन एस्टेट) से मिलने वाला एक निश्चित भुगतान है। मौजूदा व्यवस्था में क्राउन एस्टेट यानि शाही संपदा के सभी अधिकार सरकार के पास है। क्राउन एस्टेट से होने वाला सारा लाभ सरकार को जाता है, जिसमें से 15% हर दो सालों में महारानी को दिया जाता है।

शाही शादी की तैयारी कर रहे ब्रिटिश राजपरिवार पर हर साल होता है 600 करोड़ का खर्च

सोवेरिन ग्रांट के पैसे का इस्तेमाल

सोवेरिन ग्रांट और सरकार द्वारा महारानी को दिए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल शाही परिवार आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ कर्मचारियों के वेतन, महलों के ख़र्च, राजशाही कार्यक्रमों और कई अन्य सुविधाओं पर करता है।

शाही शादी की तैयारी कर रहे ब्रिटिश राजपरिवार पर हर साल होता है 600 करोड़ का खर्च

ईरानी परमाणु समझौते से अलग हुआ अमरीका, पश्चिमी एशिया में बढ़ सकता है तनाव

मलेशिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को मिला क्षमादान, बन सकते हैं अगले पीएम

International News inextlive from World News Desk