-अपर मुख्य सचिव ने 15 जून तक सभी नाले साफ करने का सुनाया फरमान, अब तक 60 फीसदी भी काम नहीं

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने बुधवार को शहर में कई जगह विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिना ग्राउंड रियलिटी समझे कई फरमान सुना दिए। उन्होंने अफसरों को कहा कि दो दिन के अंदर यानि 15 जून तक सभी नाले साफ कर दिए जाएं और सिल्ट भी फौरन हटा दी जाए। बड़े साहब का फरमान सुनकर सवाल उठाने की हिम्मत किसकीइसलिए अफसर भी जी सरजी सर करते रहे। जबकि वो जानते थे कि 60 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ है ऐसे में दो दिन में यह संभव नहीं। और ना ही नाला सफाई के बाद तुरंत सिल्ट को हटाना भी प्रैक्टिली पॉसिबल नहीं है।

-----------------