ऐसे बनाएं चैनल

एंड्रॉयड मोबाइल हो या पीसी यूट्यूब वीडियो चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपका जीमेल एकाउंट होना जरूरी है। एंड्रॉयड फोन में तो लोग फोन सेटअप के समय ही अपना जीमेल एकाउंट इंटीग्रेट करते हैं यदि आपने नहीं किया है तो अपना जीमेल एकाउंट बनाएं और फोन में इंटीग्रेट करें। एंडरॉयड फोन में जीमेल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं और वहां एकाउंट ऐंड सिंक का चुनाव करें। इसमें आपको ऐड एकाउंट का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करना है। यहां एक साथ कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको गूगल का चुनाव करना है। यहां क्ति्रएट एकाउंट को क्लिक करें ओर फिर अपनी डिटेल्स डालकर ओके करें। इसके साथ पिन आएगा और आपका जीमेल एकाउंट बन जाएगा। अब आप यूट्यूब वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

 एंड्रॉयड फोन पर यूं आसानी से बना सकते हैं youtube चैनल

इंडिया में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन, ऐसा फोन जो आपको करेगा टेंशन फ्री

वीडियो अपलोड का तरीका

जीमेल एकाउंट बनते ही एंड्रॉयड फोन से आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब ऐप्लिकेशन को खोलना है। यहां कई विकल्प मिलेंगे आपको एकाउंट बटन पर क्लिक करना है। हालांकि किसी बटन पर एकाउंट लिखा नहीं होगा, लेकिन प्रोफाइल PIC का जो सिंबल बना होता है वही एकाउंट बटन है। इसे क्लिक करने पर आपके सामने माई वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां जाना है। यहीं आपको अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। इसके साथ आपको सामने फोन गैलरी में उपलब्ध वीडियो आ जाएंगे जिन्हें आप अपलोड कर सकते हैं। ऊपर में वीडियो रिकॉर्ड करने का भी विकल्प मिलेगा, आप चाहें तो उसी वक्त वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। वीडियो सलेक्ट करने के बाद वह आपके यूट्यूब चैनल पर दिखाई देगा जिसके लेंथ को आप सेट कर सकते हैं यानी आप तय कर सकते हैं कि कितने सेकंड या मिनट का वीडियो अपलोड करना है। इसके नीचे वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन मिलेगा, जिसे आपको लिखना है। यह वीडियो का इनसाइड है कि आप बता सकतें कि इस यूट्यूब वीडियो में क्या मिलेगा। इसके बाद आप जैसे ही ऊपर दिए गए सेंड बटन पर क्लिक करेंगे आपका वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड होकर पब्लिश हो जाएगा।


सिर्फ 3 साल बाद आप 4G को भूल जाएंगे, क्योंकि तब इंडिया में शुरू होगी 1 GBPS वाली 5जी सर्विस

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk