(1) Blurry Images :- कोई फोटो तभी अच्छी मानी जाती है, जब उसमें ब्लरनेस न हो. इसके लिए फोटो खींचते समय अपने स्मार्टफोन का बिल्कुल भी हिलने नहीं देना चाहिए. फोन को दोनों हाथों से पकड़कर स्थिर रखना चाहिए. अगर आप घर पर फोटो ले रहे हैं, तो किसी दीवार के सहारे खड़े हो जाएं, या कहीं बैठकर खींच सकते हैं. इससे इमेज के ब्लर होने के चांसेज खत्म हो जाते हैं. वहीं अगर ग्रुप शॉट या पोट्रेट ले रहे हैं, तो ट्राइपॉड बेस्ट ऑप्शन है. कम रोशनी में कभी भी फोटो न लें, इससे इमेज क्िलयर नहीं आएगी.

(2) Shooting Moving Subjects :- स्मार्टफोन से किसी मूविंग सब्जेक्ट को शूट करना आसान नहीं होता. क्योंकि सेलफोन कैमरे की शटर स्पीड काफी स्लो होती है. जिसके चलते इमेज काफी खराब हो जाती है. हालांकि अगर आप आईफोन यूज कर रहे हैं, तो इसमें एक ऑप्शन है जिसके जरिए मूविंग इमेज अच्छी बन सकती है. आईफोन का कैमरा एप्लीकेशन काफी खास है, जो मल्टीपल शॉट्स के लिए काफी फायदेमंद है.

(3) Photos Lack Contrast :- कोई इमेज अगर धुंधली है, तो इसका कन्ट्रॉस्ट बढ़ाकर इमेज क्वॉलिटी को रिच किया जा सकता है. ऐसे में अगर कोई पिक्चर आपको साफ नहीं लग रही, तो उसे एडिट करके कन्ट्रॉस्ट बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस तरह की प्रॉब्लम्स तब सामने आती हैं, जब लो-लाइट सेटिंग में फोटो क्िलक की जाती है. वैसे फोटो एडिटर और इमेज एडिटर जैसे कई एप्स हैं, जिनकी मदद से आप फोटो का कन्ट्रॉस्ट बढ़ाकर इसे काफी बेहतर बना सकते हैं.

(4) Subject Looks Too Small :- कोई सब्जेक्ट अगर काफी दूर है, तो उसकी फोटो लेते समय कैमरे को जूम इन-आउट न करें. अगर हो सके तो सब्जेक्ट के पास जाकर फोटो खींचे. क्योंकि सेलफोन का कैमरा रिजॉल्यूशन काफी कम होता है, ऐसे में डिजिटल जूम आपकी पिक्चर क्वॉलिटी को खराब कर सकता है.

(5) Images Are Dark :- कोई इमेज अगर डॉर्क है, तो वह अच्छी मानी जाती है. तो हमेशा ज्यादा रोशनी वाली जगहों पर ही फोटो लेना चाहिए. वहीं इनडोर लाइट से भी बचने की कोशिश करें. वैसे अगर आपके कैमरे में फ्लैश है, तो कम रोशनी में फोटो खींची जा सकती है. लेकिन नैचुरल लाइट की इमेज क्वॉलिटी सबसे अलग होती है.

(6) Backlight :- सब्जेक्ट की बैकलाइट का फोटो क्वॉलिटी पर काफी असर पड़ता है. अगर सब्जेक्ट के पीछे काफी तेज रोशनी है, तो आपकी इमेज बेकार हो जाएगी. इसलिए सब्जेक्ट को हमेशा ऐसे रखना चाहिए कि रोशनी उसके फेस पर पड़े. इससे फोटो काफी अच्छी आ सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk