- हृदय योजना के कई कार्यो के पूरा होने की अवधि है 30 जून, अभी तक काम हुआ है 60 से 80 फीसदी तक

- तय समय में काम पूरा होने में संशय, केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने अपनाया कड़ा रुख

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

शासन की लाख कवायद के बाद भी हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगुमेंटेशन योजना (हृदय) के तहत शहर भर में हो रहे तमाम कार्यो की गति धीमी है। जिससे तय समय में इनके पूरा होने पर संशय है। हृदय के आधा दर्जन से ज्यादा कार्यो में अब तक महज चार काम ही पूरे हो सके हैं। 14 करोड़ से ज्यादा लागत के तीन कार्यो के पूरा होने की अवधि 30 जून है, लेकिन काम महज 60 से 80 फीसदी तक ही हुआ है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए केन्द्रीय संयुक्त सचिव (आवास एवं शहरी कार्य) कुणाल कुमार ने तय समय में काम को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

हेरिटेज वॉक, प्लेस व टाउनहाल का काम धीमा

पिपलानी कटरा के पास हेरिटेज वॉक डेवलेपमेंट का काम काफी धीमा है। पहले स्थानीय कारण और फिर सीवर बिछाने के काम ने इसकी गति धीमी कर दी। यहां स्टोन गेट, हेरिटेज लाइट, एक कलर की घरों की दीवारें, इन्फार्मेशन सेंटर और वाटर एटीएम बनने हैं, लेकिन अभी लाइट व गेट का काम पूरा हो सका है। सड़क बनाई जा रही है। सूचना केन्द्र और वाटर एटीएम नहीं लग सका है। वहीं 81 हेरिटेज स्थलों के विकास में महज तीन दर्जन जगहों पर ही काम पूरा हो सका है। स्थलों पर हेरिटेज लाइट, फव्वारा, टाइल्स, पाथवे, पार्किंग, वाटर की सफाई, सीढ़ी रिपेयरिंग का काम होना है। टाउनहाल का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है। यहां साउंड सिस्टम का काम चल रहा है।

ये काम हो चुके पूरे

दुर्गाकुंड से अस्सी तक हेरिटेज डेवलपमेंट के तहत सुंदरीकरण भी पूरा होने के कगार पर है। इसमें स्टील बेंच, फव्वारा, सीढ़ी रिपेयरिंग, दीवारों पर म्यूरल्स समेत अन्य काम शामिल हैं। वहीं हृदय के तहत नगर निगम शहर की दस सड़कें बनवा चुका है, जबकि इसी योजना में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कम्पनी एनबीसीसी ने छोटी-बड़ी 24 सड़कें बनाई हैं। इसके अलावा करीब 4700 हेरिटेज लाइटें लगने से आकर्षक छटा बिखर रही है।

एक नजर अधूरे काम

- 2.59 करोड़ से हेरिटेज वॉक

- 9.75 करोड़ से 81 हेरिटेज डेवलपमेंट

- 2.26 करोड़ से टाउनहाल जीणर्ोद्धार

एक नजर पूरे हुए काम पर

- 1.54 करोड़ से दुर्गाकुंड से अस्सी तक हेरिटेज डेवलपमेंट

- 7.92 करोड़ से दस सड़कें बनीं

- 29 करोड़ से एनबीसीसी ने 24 सड़कें बनवाई

- 26.50 करोड़ से हेरिटेज पोल व लाइटें लगीं

हृदय के तहत चल रहे विकास कार्यो को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि 81 हेरिटेज प्लेस डेवलपमेंट के लिए शासन ने 15 अगस्त तक समय बढ़ा दिया है।

एके श्रीवास्तव, एक्सईएन, हृदय