फेक ईमेल आईडी पर थाने पहुंचे रितिक

कृष और कोई मिल गया जैसी ब्लॉक-बस्टर फिल्में देने वाले बॉलिवुड स्टार रितिक रोशन ने उनके नाम से फेक ईमेल आईडी बनाने वाले की शिकायत मुंबई पुलिस से की है. बॉलिवुड एक्टर ने इसके लिए मुंबई पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी यानी पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को चार पन्नों का कंप्लेंट लैटर लिखा है. इस कंप्लेंट लैटर में रितिक ने मांग की है कि उनके नाम से चलने वाली आईडी hroshan@email.com को ब्लॉक किया जाए. उन्होंने कहा कि इस आईडी को चलाने वाला शख्स उनके फैंस से बात कर रहा है.

फैन ने रितिक को बताया मामला

इस मामले में रितिक ने बताया, 'मेरे बहुत सारे फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने मुझे बताया कि उन्होंने मुझसे इस ईमेल आइडी के जरिए बात की है. जब मैंने उन्हें बताया कि यह मेरा ईमेल एड्रेस नहीं हैं लेकिन वे विश्वास करने के लिए राजी नहीं थे.' इसके साथ ही रितिक ने बताया,''बहुत सारे फैन्स मुझे ईमेल के जरिए कविताएं, लव लेटर, फोटोज भेजते रहते हैं. एक लड़की ने मुझे अपनी कई फोटोज और क्लीप्स ईमेल के माध्यम से भेजी हैं. लेकिन जब उसे पता चला कि वह मैं नहीं हूं तो उसने मुझे इसकी जानकारी दी. यह गंभीर मामला है और इस तरह के काम से उन फोटोज और वीडियोज का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.' इसके बाद रितिक के वकील दिपेश मेहता ने कहा, 'हमने मारिया जी को इसकी शिकायत की है. हमें पुलिस से पूरी उम्मीद है कि जल्द से वह आइडी ब्लॉक हो जाएगी और वह शक्श गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' गौरतलब है कि रितिक ने यह शिकायत बीते शुक्रवार को की है और पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड लिया जाएगा.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk