- रेलवे स्टेशन पर अन्य परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

GORAKHPUR: गोरखपुर स्टेशन पर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ शनिवार को होगा। केंद्र सरकार के रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी सं। 12595/12596, 12571/12572) की आवृत्ति में वृद्धि का शुभारंभ करेंगे। साथ ही गोरखपुर जंक्शन पर बने सात नए लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कैब-वे के पास नए स्टेशन भवन, पार्टिको, बुकिंग कार्यालय और प्रतीक्षालय का लोकार्पण भी होगा। उद्घाटन समारोह केंद्र सरकार के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, सदर सांसद प्रवीण कुमार निषाद की उपस्थिति में संपन्न होगा। इस अवसर पर सांसद पंकज चौधरी, जगदंबिका पाल, कमलेश पासवान, शरद त्रिपाठी, विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, सीपी चंद, धु्रव प्रसाद त्रिपाठी, मेयर सीताराम जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे। एनई रेलवे के जीएम राजीव अग्रवाल सहित सभी विभागों के अध्यक्ष और वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ पब्लिक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी कार्यक्रमों का आयोजन शाम चार बजे से शुरू होगा।

डिमांड पर रोजाना चलेगी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पब्लिक की मांग थी कि हमसफर रोजाना चलाई जाए। इसको देखते हुए 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस वाया बढ़नी हफ्ते में चार दिन चलेगी। जबकि 12595/12596 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस वाया बस्ती का संचलन हफ्ते में तीन दिन रहेगा। हमसफर एक्सप्रेस वाया बढ़नी गोरखपुर से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार का चलेगी। जबकि 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस वाया बढ़नी आनंद विहार टर्मिनस से सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। इसी प्रकार 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस वाया बस्ती गोरखपुर से सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। जबकि 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस वाया बस्ती आनंद विहार टर्मिनस से मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रस्थान करेगी।

इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

- अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तीन करोड़ की लागत से बने सात लिफ्ट

- प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कैब-वे के निकट स्टेशन भवन का नवीनीकरण

- नव निर्मित पार्टिकों, बुकिंग ऑफिस और वेटिंग हॉल का उद्धाटन

- एक करोड़ रुपए की लागत से उन्नत यात्री सुविधाओं का लोकार्पण