-समस्याओं के निस्तारण के लिए 15 दिन का दिया समय

ALLAHABAD: डीएम सुहास एलवाई ने मंगलवार को हंडिया तहसील दिवस में रास्ते में अवैधानिक निर्माण और मध्यान्ह भोजन की राशि को लेकर एबीएसए को फटकार लगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिस, कोटेदार, पीडब्ल्यूडी, चकबंदी आदि विभागों की 380 शिकायतें सामने आई, जिनके निस्तारण के लिए 15 दिन का समय दिया गया। ब्रम्हदीन और प्रतापपुर मामले में डीएम ने लेखपालों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए राजस्व निरीक्षण के तबादले के निर्देश दिए गए। उन्होंने खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द ठीक करवाने के आदेश भी दिए। डीपीआरओ के मानक के हिसाब से शौचालय निर्माण के आदेश भी दिए गए। कहा कि किसी भी दशा में अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जाएगा। सूचना पर मिलने पर ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही ऋणमोचन योजना के कार्यो को जल्दी से जल्दी पूरा करने की बात भी डीएम ने तहसील दिवस में कही।