टीजीटी जीव विज्ञान के सैकड़ो अभ्यर्थी पहुंचे यूपी बोर्ड

सचिव से मिलकर निरस्त पद पर तत्काल कार्रवाई की मांग

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी जीव विज्ञान का पद समाप्त करने के साथ ही टीजीटी जीव विज्ञान 2016 के अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त किए जाने के बाद से विज्ञान विषय में अभ्यर्थियों को समायोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव से मुलाकात की। अभ्यर्थियों की मांग थी कि टीजीटी 2016 विज्ञान विषय में ही जीव विज्ञान के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही विज्ञान विषय के लिए अर्हता तय की जाए। जिससे अभ्यर्थियों का करियर बर्बाद होने से बच सके। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव से मिलकर मामले में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।

सचिव ने दिया आश्वासन

यूपी बोर्ड में टीजीटी जीव विज्ञान 2016 के अभ्यर्थियों की मांग पर सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन को जो प्रस्ताव बोर्ड की तरफ से भेजा गया है। उसमें 2016 टीजीटी विज्ञान पर लागू नहीं है। बोर्ड का प्रस्ताव नए अधियाचन पर लागू करने की बात कही गई है। यही नहीं बोर्ड की तरफ से जो पत्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया है उसमें भी विज्ञान में फिलहाल दो टीचर की जरूरत को बताया गया है। इससे फिजिक्स व कमेस्ट्री एवं जीव व वनस्पति विज्ञान की पढ़ाई हो सके। सचिव नीना श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि सोमवार को शासन में इसी बात को लेकर मीटिंग है। वहां अभ्यर्थियों की डिमांड को उठाया जाएगा। शासन के निर्णय के अनुरूप ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।