सनराइजर्स की इस जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. अब इस रेस में उसके साथ केवल आरसीबी है. सनराइजर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर राजस्थान की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 113 रन ही बना सकी.

 

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए इस मैच में मैदान पर उतरना और दूसरी टीम का सामना करना इतना आसान नहीं था, जितना नजर आया. वह जानते थे कि उनकी एक-एक हरकत को अब दर्शक संदेह की नजर से देखेंगे.

गलती से कैच छूटने पर भी प्लेयर की खिंचाई हो जाएगी, ऐसी ही न जाने कितनी बातों की उलझन को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान के प्लेयर ने एकजुट परफॉर्मेंस दी. भले ही उन्हें जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन द्रविड़ के लड़ाकों ने पूरी ईमानदारी के साथ सनराइजर्स को टक्कर दी.

द्रविड़ (25) और अजिंक्य रहाणे (12) ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत दिलाई. 39 रन पर द्रविड़ और 40 रन पर रहाणे के आउट होने के बाद टीम पटरी से उतरी नजर आई. लगातार अंतराल पर विकेट गंवा कर राजस्थान की टीम संकट में घिर गई और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा.

द्रविड़, रहाणे के अलावा राजस्थान की तरफ से केवल शेन वॉटसन (11) और केवोन कूपर (26) डबल फिगर में पहुंच सके. चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट झटकने वाले अमित मिश्रा 'मैन ऑफ द मैच' बने.

 

इससे पहले, फास्ट बॉलर जेम्स फॉकनर की शानदार बॉलिंग (5/16) की मदद से राजस्थान ने सनराइजर्स को 136 रन पर रोक दिया. प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने को बेताब सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का डिसीजन किया, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद ही खराब रही. उसने तीन ओवर में पांच रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए.  

ओपनिंग बैट्समैन पार्थिव पटेल (02) और शिखर धवन (01) को फॉकनर ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलियाई कैमरून व्हाइट को शेन वॉटसन ने आउट किया. इसके बाद हनुमा विहारी (19) और बिप्लब सामंत्रे (55) ने इनिंग को संभाला. विहारी 49 के कुल स्कोर पर आउट हुए.

ऐसा लग रहा था कि टीम सौ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी, लेकिन पांचवें विकेट के लिए सामंत्रे ने डेरेन सैमी (23) के साथ मिलकर 56 रन की पार्टनरशिप कर 100 के पार पहुंचाया. फॉकनर की बॉल पर आउट होने से पहले सामंत्रे ने 46 बॉल की अपनी इनिंग में 6 बाउंड्री और एक सिक्स लगाया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk