अपनी कहानियों पर गर्व नही

गुलाम, गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लेक फ्राइडे जैसी अवार्ड विनिंग मूवीज बनाने वाले निर्देशक और कहानीकार अनुराग कश्यप ने अपनी कहानियों से जुड़ी बातों को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्होंने अपने फिल्मी जीवन में कई बेकार कहानियां भी लिखी हैं. इनमें से कई कहानियों पर अनुराग कश्यप स्वयं गर्व करना पसंद नही करते हैं. उल्लेखनीय है कि कश्यप ने राम गोपाल वर्मा और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे निर्देशकों के लिए कहानियां लिखी हैं.

लेकिन नाम लेने से इंकार

अनुराग कश्यप ने कहा कि वह अपनी कई कहानियों को पसंद नही करते हैं. हालांकि अनुराग कश्यप ने कहा कि वह उन कहानियों के नाम नही लेना चाहेंगे क्योंकि वह दूसरे फिल्मकारों की रचनाएं हैं. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने राम गोपाल वर्मा के लिए सत्या की कहानी लिखी है. इसके साथ ही विक्रमादित्य मोटवानी के लिए उड़ान फिल्म की कहानी लिखी है. इसके अलावा अनुराग कश्यप ने शूल, कौन, पांच, पैसा वसूल, वाटर, गुलाल औरर मुंबई कटिंग जैसी फिल्मों की कहानियां लिखी हैं.

बॉंबे वेलवेट की तैयारी जारी

अपनी पहली मेगा बजट फिल्म बॉंबे वेलवेट को रिलीज करने में अनुराग कश्यप अपना दिन और रात एक कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म में रणवीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसके साथ ही कश्यप इस फिल्म को आगामी गर्मियों में रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk