डीएम के निलंबन में प्रक्रिया का पालन नही हुआ
lucknow@inext।co।in
LUCKNOW : आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इस मामले को मुख्य सचिव राजीव कुमार के सामने उठाया और मुख्यमंत्री को तथ्यों से अवगत कराने का अनुरोध किया। इससे पहले एसोसिएशन ने निलंबित किए गये दोनों डीएम जेबी सिंह और कुमार प्रशांत से बात भी की। दोनों ने एसोसिएशन के सामने अपना पक्ष रखा है। सूत्रों की मानें तो एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को बताया कि दोनों डीएम के निलंबन में प्रक्रिया का पालन नही हुआ। उनके खिलाफ खाद्य आयुक्त की रिपोर्ट सीधे प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को भेज दी गयी जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

निलंबन की जानकारी आदेश जारी होने के बाद हुई

प्रक्रिया के मुताबिक यह फाइल प्रमुख सचिव नियुक्ति व मुख्य सचिव के जरिए मुख्यमंत्री के पास भेजी जानी चाहिए थी। उन्हें भी निलंबन की जानकारी आदेश जारी होने के बाद हुई। एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री को सही तथ्यों से अवगत कराएं ताकि दोनों डीएम का निलंबन वापस लिया जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दो डीएम निलंबित कर दिए थे जिससे ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया था। ऐसा पहली बार हुआ था कि मुख्यमंत्री ने दो जिलों के डीएम एक-साथ निलंबित कर दिए थे।

तेजी से बढ़ रहा मानसून, 9 से 12 जून तक इन इलाकों में होगी भारी बारिश

जब 'क्रेन बेदी' ने उठवा ली थी पूर्व PM की कार, जानें देश की पहली महिला IPS के बारे में ये 10 बातें

National News inextlive from India News Desk