lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला अक्सर अपने तेज तर्रार स्वभाव के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शायद आज इसी वजह से सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी फैन फाॅलोइंग हैं। आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के फेसबुक पर करीब 85,97,448 और ट्विटर पर 8,94,900 फॉलोवर हैं।

ias चंद्रकला के साेशल मीडिया पर हैं लाखाें फाॅलोवर,यहां देखें उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ

आईएएस चंद्रकला के वीडियो बेहद चर्चा

सोशल मीडिया पर कभी अफसरों और ठेकेदारों को सार्वजनिक रूप से डांटने वाले उनके वीडियो बेहद चर्चा में तो रहे पर उन्हें देख किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि खुद को ईमानदार दर्शाने वाली आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला सीबीआई के दस्तावेजों में एक बेईमान अफसर के रूप में बनकर उभरेंगी।

ias चंद्रकला के साेशल मीडिया पर हैं लाखाें फाॅलोवर,यहां देखें उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ

चंद्रकला की शासन में भी तूती बोलती

सपा सरकार में आईएएस बी चंद्रकला की शासन में भी तूती बोलती थी। वह लगातार पांच साल तक डीएम की कुर्सी पर ही काबिज रहीं और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चली गयीं। एक साल तक इलाहाबाद की सीडीओ रहीं चंद्रकला 13 अप्रैल 2012 को हमीरपुर की डीएम बनी थीं।

ias चंद्रकला के साेशल मीडिया पर हैं लाखाें फाॅलोवर,यहां देखें उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ

मथुरा जैसे बड़े जिले की कमान सौंपी गयी

इसके बाद छह जून 2014 को हमीरपुर से हटने के बाद चंद्रकला को मथुरा जैसे बड़े जिले की कमान सौंपी गयी। पांच महीने तक मथुरा में तैनात रहने के बाद उन्हें बुलंदशहर का डीएम बना दिया गया। डेढ़ साल बाद चर्चित आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला बिजनौर के जिलाधिकारी की कुर्सी सौंप दी गयी।

ias चंद्रकला के साेशल मीडिया पर हैं लाखाें फाॅलोवर,यहां देखें उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ

50 से ज्यादा खनन के पट्टे आवंटित किए

13 सितंबर 2016 को उन्हेंं मेरठ की डीएम बनी और 28 मार्च 2017 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले तक तैनात रहीं। बता दें कि 2008 बैच की आईएएस चंद्रकला पर आरोप है कि उन्होंने हमीरपुर की डीएम रहने के दौरान नियमों को ताक पर रखकर 50 से ज्यादा खनन के पट्टे आवंटित किए हैं।

ias चंद्रकला के साेशल मीडिया पर हैं लाखाें फाॅलोवर,यहां देखें उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफअवैध रेत खनन केस : IAS चंद्रकला के बाद अब CBI पूर्व सीएम अखिलेश पर भी कस सकती शिकंजा

National News inextlive from India News Desk