टॉप 4 सीधा जाएंगी व‌र्ल्ड कप में

व‌र्ल्ड की पहली आईसीसी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन अगस्त में होगा. ये चैंपियनशिप अब 2017 के व‌र्ल्ड कप के लिए नया क्वालीफिकेशन फॉर्मेट होगी. आईसीसी के द्वारा मिली प्रेस रीलीज के मुताबिक चैंपियनशिप अगस्त में शुरू होगी और इसमें महिला क्रिकेट की टॉप 8 टीमें एक-दूसरे से मल्टीइयर, द्विपक्षीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भिड़ेंगी जिसके जरिए टीमें महिला व‌र्ल्ड कप तक पहुंचेंगी. इनमें सभी टीमों को प्वाइंट्स दिए जाएंगे और जो चार टीमें टॉप 4 में होंगी वो अपने आप आईसीसी महिला व‌र्ल्ड कप 2017 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. 2017 महिला व‌र्ल्ड कप इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा.

एक दूसरे को देंगी टक्कर

वहीं जो चार टीमें प्वाइंट्स टेबल में लोवेसल्ट फोर में होंगी उन टीमों को व‌र्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का दूसरा मौका आईसीसी महिला व‌र्ल्ड कप क्वालीफायर 2017 के रूप में दिया जाएगा. इस व‌र्ल्ड कप के फुल शेडयूल की घोषणा आने वाले टाइम में की जाएगी. 6 रीजनल क्वालीफायर के साथ लोवेस्ट 4 स्थान पर रहने वाली ये टीमें आईसीसी महिला व‌र्ल्ड कप 2017 के 4 अंतिम स्थानों के लिए एक-दूसरे को टक्कर देंगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk