कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आईसीसी ने रविवार को वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली की बादशाहत अभी भी जारी है। विराट 887 अंकों के साथ टाॅप पर बने हुए हैं। हालांकि उनके नीचे दूसरे स्थान पर भी भारतीय बल्लेबाज का ही दबदबा कायम है, ये कोई और नहीं उप-कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित 854 अंको के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। इन दोनों के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज अगर टाॅप 10 में शामिल है तो वो हैं शिखर धवन। टीम इंडिया के गब्बर 744 अंकों के साथ 10वें पायदान वपर काबिज हैं।

icc वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 तो एमएस धोनी टाॅप 15 से भी बाहर

एमएस धोनी हैं बहुत पीछे

वनडे में शानदार बैटिंग कर 2019 का आगाज करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस रैंकिंग में बहुत पीछे हैं। धोनी इस समय भले ही जबरदस्त फाॅर्म में हों लेकिन रैकिंग में वह टाॅप 15 से भी बाहर हैं। एमएस धोनी का 17वां स्थान है और उनके 688 अंक हैं। धोनी का इस लिस्ट में इतना नीचे गिरने की वजह पिछले साल की खराब परफार्मेंस है। आपको बता दें साल 2018 धोनी के लिए सबसे खराब रहा था। खैर 2019 वर्ल्ड कप को देखते हुए धोनी ने इस साल धमाकेदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया में भारत को वनडे सीरीज जितवाने वाले एमएस धोनी ही थे।

icc वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 तो एमएस धोनी टाॅप 15 से भी बाहर

गेंदबाजी में बुमराह हैं नंबर वन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भले ही आराम दिया गया हो मगर गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में वह टाॅप पर बने हैं। बुमराह के 808 अंक हैं और वह नंबर पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम अफगसनिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान का है जिनके 788 अंक हैं। भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बोल्ट के 732 अंक हैं।

न्यूजीलैंड को हराकर शिखर धवन ने मैदान पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

Ind vs Nz : माही से ऐसा क्या काम करवाना चाह रहे थे चहल कि, मैदान से भाग खड़े हुए धोनी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk