मैनचेस्टर (आईएएनएस)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया। इसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया। इसी तरह टीम इंडिया अब वर्ल्डकप 2019 से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर की बजाय सातवें पर उतरे। इस बात से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैरान हो गए। इस मैच में कमेंट्री के दौरान सौरभ गांगुली ने कहा, 'धोनी को उनके सामान्य पोजीशन पर नहीं उतारा गया है, मैं इस बात से बेहद हैरान हूं।' वहीं सचिन ने कहा, 'पांचवें नंबर पर धोनी के बल्लेबाजी नहीं करने से भारत को बड़ा फर्क पड़ेगा।'icc wc 2019 ind vs nz semifinal : धोनी के बैटिंग पोजिशन से सचिन और गांगुली हैरान

धोनी और जडेजा की पारी शानदार

बता दें कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 239 का स्कोर बनाया। केन विलियमसन (67) और रॉस टेलर (74) ने अपनी जबरदस्त पारी खेली। वहीं भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी (50) और रवींद्र जडेजा (77) ने अपनी शानदार पारी खेली। दोनों 116 रनों की साझेदारी करने में कामयाब रहे। हालांकि, उनकी यह साझेदारी अंत में काम नहीं आई और टीम इंडिया को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Ind vs Nz Semi final: न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, किया वर्ल्ड कप से बाहर

दिनेश कार्तिक ने आसानी से खोया विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए दिनेश कार्तिक उतरे लेकिन उन्होंने भी अपना विकेट आसानी से दे दिया। इसके बाद भी धोनी मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखा गया। धोनी आखिर में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए। सचिन ने कमेंट्री में कहा, 'हार्दिक की जगह पर अगर धोनी मैदान पर उतरे होते तो शायद मैच में फर्क पड़ता।' इसके बाद गांगुली ने कहा, 'धोनी को अपने सामान्य पोजीशन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। आपको उनके कंपोजर की जरुरत है न कि उनके बल्लेबाजी की। अगर पंत धोनी के साथ वहां बल्लेबाजी करते तो वह पंत को ब्रिज के खिलाफ हवा में शॉट खेलने की अनुमति कभी नहीं देते। आप सातवें नंबर पर धोनी को नहीं उतार सकते।'

icc wc 2019 ind vs nz semifinal : धोनी के बैटिंग पोजिशन से सचिन और गांगुली हैरान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk