कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच एजबेस्टन में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत को 28 रनों से जीत मिली। इसी के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई। ये मैच देखने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम आए थे। इनमें एक 87 साल की महिला भी शामिल थीं। इनका नाम चारुलता पटेल है।

कोहली और रोहित ने की मुलाकात
दिव्यांग चारुलता टीम इंडिया की जबरदस्त फैन हैं। मैच के दौरान वह भारतीय खिलाड़ियों को खूब चियर कर रही थी। इस दौरान उनकी फोटो कई बार स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दी। हर कोई उनकी दीवानगी का कायल हो गया। यहां तक कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा भी चारुलता से मिले बिना नहीं रहे।


जमीन पर बैठ गए भारतीय कप्तान

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली खुद चारुलता के पास चलकर गए। पहले कोहली ने उन्हें झुककर नमस्कार किया। फिर उनके सामने घुटनों पर बैठ गए। इस दौरान विराट ने अपनी सबसे बुजुर्ग फैन से थोड़ी बातचीत भी की। यही नहीं रोहित ने भी महिला को गले लगाया। बीसीसीआई ने इस भेंट की तस्वीरें और वीडियों अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है।


आनंद महिंद्रा ने उठाया टिकट का खर्चा
बुजुर्ग चारुलता की क्रिकेट के प्रति दीवानगी ने भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी इंप्रेस कर दिया। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'वैसे तो मैं क्रिकेट मैच देखता नहीं, मगर आज मैंने जैसे ही टीवी ऑन किया तो बुजुर्ग महिला की तस्वीर सबसे पहले दिखाई दी। ये तो बिल्कुल मैच विनर जैसी हैं।' यही नहीं आनंद इस महिला के जज्बे को देखकर इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने चारुलता को स्पाॅन्सर करने का मन बना लिया। आनंद महिंद्रा ने एक दूसरा ट्वीट कर कहा कि चारुलता अगले सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने आती हैं तो उनके टिकट का खर्चा मैं उठाउंगा।'

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk