कानपुर। वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज चेतन शर्मा हैं। भारतीय तेज गेंदबाज चेतन ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। ग्रुप स्टेज में भारत ने आखिरी मुकाबला नागपुर में कीवियों के खिलाफ खेला था। जिसमें चेतन ने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और ईवेन चैटफील्ड को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।

कुल 10 हैट्रिक ली गई हैं वर्ल्ड कप में

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 10 हैट्रिक ली जा चुकी हैं। चेतन शर्मा के बाद सक्लैन मुश्ताक, चमिंडा वास, ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा ने दो बार, केमार रोच, स्टीवन फिन और जेपी डुमिनी और अब मोहम्मद शमी के नाम हैट्रिक का रिकाॅर्ड दर्ज है।


मलिंगा ने दो बार किया कारनामा
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक हैं। पहली हैट्रिक मलिंगा ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ली थी। वहीं दूसरी बार ये कारनामा 2011 में केन्या के खिलाफ किया।

ICC World cup 2019 : आखिरी बाॅल से पहले धोनी ने शमी से क्या कहा, जिसके बाद मो.शमी ने ली हैट्रिक

ICC cricket World Cup 2019 : वर्ल्डकप इतिहास में कितनी बार साउथ अफ्रीका हुई ग्रुप स्टेज से बाहर

ये हैं वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज -

गेंदबाजविरोधी टीमसाल
चेतन शर्मान्यूजीलैंड1987
सक्लैन मुश्ताकजिंबाब्वे1999
चमिंडा वासबांग्लादेश2003
ब्रेट लीकेन्या2003
लसिथ मलिंगासाउथ अफ्रीका2007
केमार रोचनीदरलैंड2011
लसिथ मलिंगाकेन्या2011
स्टीवन फिनऑस्ट्रेलिया2015
जेपी डुमिनीश्रीलंका2015
मोहम्मद शमीअफगानिस्तान2019

Cricket News inextlive from Cricket News Desk