आईसीआईसीआई बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई ने एक ट्वीट से जानकारी दी। बैंक ने ट्वीट में कहा कि वह देश में पहली बार पेपरलेस इंस्टेंट पीपीएफ अकाउंट की सुविधा शुरू कर रही है। इसके लिए आपको दस्तावेज लेकर बैंक में जमा करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो बैंक की साइट पर ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खुलवा कर अंशदान शुरू कर सकते हैं।

ICICI Bank offers the country’s first instant Public Provident Fund (PPF) account facility.

— ICICI Bank (@ICICIBank) December 7, 2017


कहां लगाएं पैसा, सेफ रिटर्न के 7 option

क्यों जरूरी है हर किसी के लिए पीपीएफ
हमारे देश में कहीं भी निवेश करने पर बैंक गारंटी सिर्फ एक लाख रुपये तक की है। यानी आप बैंक, इंश्योरेंस, पोस्ट ऑफिस या कहीं और निवेश करते हैं तो उस संस्था के दीवालिया या बीमार होने की स्थिति में आपका सिर्फ एक लाख रुपये तक की देनदारी रहेगी। इससे ज्यादा जितनी भी रकम होगी वह डूब जाएगी। जबकि पीपीएफ खाते में आप चाहे जितना भी निवेश कर सकते हैं। इसकी कस्टोडियन सरकारी संस्था ईपीएफओ है जो इसकी कुल जमापूंजी के सुरक्षित रहने की गारंटी देता है। इसमें जितना भी धन होगा वह हर हाल में आपको मैच्योरिटी पर मिलेगा।
सुविधा! अब घर बैठे खोले ppf अकाउंट,जानें क्‍यों जरूरी है हर भारतीय के लिए यह खाता

टाइम से पहले भी बंद करा सकते हैं PPF अकाउंट, जानें ये 5 जरूरी बातें

कितना निवेश और कब होती है मैच्योरिटी
पीपीएफ अकाउंट में आप चाहे जितना अशंदान कर सकते हैं। चाहे तो हर महीने करें या फिर साल में एक बार भी कर सकते हैं। एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। यह रकम 15 साल में मैच्योर हो जाती है। यानी इसके बाद आप यह रकम निकाल सकते हैं। आप चाहें तो एक बार 5 साल फिर एक बार 5 साल के लिए और अवधि बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ की कुल धनराशि का 25 फीसदी आप लोन भी ले सकते हैं। इसपर सिर्फ 2 फीसदी ब्याज लगता है। 7 साल पूरे होने पर आप किसी आकस्मिक या बेहद जरूरी काम जैसे बीमारी, मकान या बेटी की शादी के लिए कुछ रकम निकाल सकते हैं। पीपीएफ में निवेश पर भी टैक्स छूट मिलता है और मैच्योरिटी की राशि भी कर मुक्त होती है। इस अंशदान पर हर महीने ब्याज मिलता है और ब्याज की दर सरकार तय करती है।
सुविधा! अब घर बैठे खोले ppf अकाउंट,जानें क्‍यों जरूरी है हर भारतीय के लिए यह खाता

तो ऐसे पीपीएफ में 15 साल के निवेश पर मिलेंगे 52 लाख रुपये

 

Business News inextlive from Business News Desk