kanpur@inext.co.in
KANPUR : सचेंडी में गुरुवार को इंस्पेक्टर ने आईजी जोन की प्राइवेट कार को चेकिंग के लिए रोक लिया. ड्राइवर ने जैसे ही कार की विंडो नीचे की, आईजी जोन को देखकर सबके होश उड़ गए. आईजी ने कार से उतरकर इंस्पेक्टर की पीठ थपथपाई और वहां से निकल गए.

जा रहे थे प्राइवेट कार से
शहर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमाओं पर चेकिंग की जा रही है. बिना चेकिंग के किसी भी गाड़ी को एंट्री नहीं दी जा रही है. गुरुवार को आईजी जोन आलोक सिंह ऑपरेशन ग्रिड लॉक के तहत क्रॉस चेकिंग के लिए प्राइवेट कार से निकले थे. सचेंडी के रायपुर सीमा पर दरोगा पंकज जायसवाल ने कार को चेकिंग के लिए रोक लिया. इंस्पेक्टर भी वहां पहुंच चुके थे. कार के ड्राइवर ने जैसे ही विंडो को नीचे किया. आईजी जोन को देखकर सबके होश उड़ गए. आईजी जोन आलोक सिंह कार से उतरे और पुलिस कर्मियों की तारीफ की. उन्होंने इंस्पेक्टर और दरोगा से कहा कि हर वाहन की चेकिंग होनी चाहिए.