PATNA : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के महाभियान जानलेवा कचरा का बड़ा इम्पैक्ट हुआ है। पटना के दर्जनों सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल में मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने में की जा रही मनमानी को उजागर किया गया था। इस खुलासे के बाद सरकार गंभीर हुई और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ सरकार ने भी ऐसे हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नोटिस दिया था। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल वेस्ट को लेकर चल रहे बड़े खेल को बेनकाब किया था। इस खुलासे के बाद हड़कम्प मच गया और सफाई को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की गई। सरकार की गंभीरता के बाद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ने न सिर्फ कैंपस से मेडिकल वेस्ट को हटवाया बल्कि वहां पक्का निर्माण कराकर काफी क्लीन बना दिया।

-गंदगी से पटा रहता था एरिया

जिस एरिया में कभी बिसरा और मानव अंग पाए जाते थे वहां अब पूरी तरह से सफाई हो गई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पटना के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में गंदगी को लेकर चल रही मनमानी को उजागर किया तो संस्थान के अफसर गंभीर हुए और निर्माण कार्य कराने की व्यवस्था में जुट गए। डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने भी बड़ा एक्शन लिया और साफ-सफाई कराया गया है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कैंपस में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जहां कचरा रहता था वहां फर्श बनवाया जा रहा है। सफाई को लेकर सख्त निर्देश है कि कहीं से कोई मनमानी नहीं होनी चाहिए। सिक्योरिटी गार्ड को भी इसमें सहयोग को कहा गया है।