KANPUR: एनजीटी की रोक के बावजूद वाजिदपुर जाजमऊ में गंगा के किनारे दो मंजिल तक अवैध निर्माण से केडीए ऑफिसर्स सकते में हैं। उन्होंने गंगा किनारों पर अवैध निर्माण को लेकर सर्वे करने और उनको ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। नेक्स्ट वीक से अवैध रूप से बनी बिल्डिंग ध्वस्त की जाएंगी।

पुराना बताकर गर्दन बचाने की कोशिश

गंगा को पाल्यूशन फ्री बनाने के लिए स्टेट से लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट कमर कसे हुए है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी सख्त रवैया अपना रखा है। बावजूद इसके गंगा तट के बिल्कुल किनारे वाजिदपुर जाजमऊ में आराजी संख्या 1044 वाजिदपुर में दो मंजिली बिल्डिंग बना ली गई। केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि गंगा के किनारे सभी अवैध निर्माण चिंहित किए जाएंगे।