- बीडीए में उपाध्यक्ष ने ली अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास
-सील तोड़कर निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमे के निर्देश, ध्वस्तीकरण भी होगा
BAREILLY :
तमाम नियम और निर्देश के बावजूद शहर भर में हो रहे अवैध निर्माण पर अब बरेली विकास प्राधिकरण कार्रवाई करेगा. वेडनसडे को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास ली. साफ कहा कि अवैध निर्माण की छूट किसी को नहीं. तत्काल बंद कराएं. सील तोड़कर निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. ध्वस्तीकरण की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता जहीरुद्दीन व मोहनलाल को सौंपी.
नगर निगम में कॉलोनी शामिल न होने पर बिल्डर को नोटिस
शहर में तमाम निजी बिल्डरों की ऐसी कॉलोनी है जिन्होंने अभी तक सोसाइटी या कालोनी नगर निगम को हस्तांतरित नहीं की है. ऐसे में रहने वाले लोगों को सोसाइटी के सीवर, पानी, रखरखाव संबंधी कामकाज कराने में दिक्कत आती है. उपाध्यक्ष ने इस बाबत भी एक अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी तय की है. एक्सईएन अब ऐसे विकासकर्ताओं को नोटिस भेजेंगे.
रेरा में बिना पंजीकरण निर्माण पर भी नजर
अवैध निर्माण को रोकने के लिए बनाए गए भू संपदा विनियामक प्राधिकरण यानी रेरा का गठन हुआ था. अब 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पंद्रह या इससे ज्यादा हाउसिंग तैयार करने के लिए निर्माण से पहले रेरा में पंजीकरण जरूरी है. इसके लिए अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की गई है.
वर्जन
अवैध निर्माण पर रोक के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी.इसमें ध्वस्तीकरण समेत कई अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
- डॉ.सुरेंद्र कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष, बीडीए
By: Inextlive