- मेडिकल कॉलेज में दलाल द्वारा महिला को झांसे में लेकर जेवर व नकदी लेकर भागने का मामला

- ओपीडी और अस्पताल परिसर में अनजान व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला को दलाल द्वारा झांसे में लेकर जेवर व नकदी उड़ाने के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. शुक्रवार को सुरक्षा अधिकारी ने सभी गार्डो की मीटिंग ली. उन्होंने गार्डो से ओपीडी और अस्पताल परिसर में घूमने वाले अंजान व्यक्तियों पर नजर रखने और चिन्हित कर पुलिस के हवाले कराने का निर्देश दिया.

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा के गोधवल की निर्मला देवी पत्‍‌नी नंदू गुरुवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की ओपीडी में पहुंचीं. उनके पेट में तेज दर्द उठा रहा था. डॉक्टर ने देखने के बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. महिला जैसी ही ओपीडी से बाहर निकली तभी एक दलाल खुद को मेडिकल कर्मचारी बताकर उनके साथ हो लिया. वह महिला को एक मेडिकल शॉप पर ले गया. उसने महिला को पानी पिलाया और जेवर व कैश बाहर रखवा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेज दिया. महिला जब सेंटर से बाहर आई तो दलाल गायब था. महिला रोती हुई पास के पुलिस चौकी पर पहुंची. पुलिस को बताया कि दलाल मंगलसूत्र, बाली, नकदी 3500 रुपए, बैंक पासबुक और मोबाइल लेकर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने महिला की मदद करने के बजाए उसे घर जाने की बात कह भगा दिया. उधर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाने की बात कही है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा अधिकारी डॉ. अभिषेक जीना ने बताया कि सभी गार्डो को मेडिकल कॉलेज कैंपस और ओपीडी में घूमने वाले दलालों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.