- शुक्रवार को एसआईटी ने सीतापुर हेलीपैड से दो दलालों को किया गिरफ्तार, एक फरार

- हेली टिकटों की कालाबाजारी की सूचना पर एसआईटी ने की छापेमारी

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं के टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। एसआईटी ने दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। गुरुवार को भी एसआईटी ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया था।

एसआईटी ने की छापेमारी

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकटों में कालाबाजारी की शिकायत पर एसआईटी ने शुक्रवार को भी छापेमारी की। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक और एसआईटी प्रभारी पीएन मीणा ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए गुप्तकाशी के पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम को सादे कपड़ों में सीतापुर हेलीपैड भेजा गया। यहां टीम ने बतौर यात्री आसपास के लोगों से टिकट के लिए पूछताछ की। टीम को किसी ने बताया कि कन्हैया कुमार नाम का एक शख्स टिकटों की व्यवस्था कर सकता है। टीम को कन्हैया एक चाय की दुकान पर मिल गया। उसने प्रति व्यक्ति किराया 16 हजार रुपये मांगा। आखिरकार सौदेबाजी के बाद यह रकम 13 हजार में तय हुई। इस पर टीम ने तीन यात्रियों के किराये के तौर पर 39 हजार रुपये कन्हैया को दिए। कन्हैया टीम को लेकर हेलीपैड पहुंचा। यहां उसका साथी रोहन और मधुसूदन इंतजार कर रहे थे। टीम ने निकटतम चौकी से फोर्स बुलाई। पुलिस के कन्हैया और रोहित को पकड़ लिया, लेकिन मधुसूदन भाग निकला। पकड़े गए आरोपितों ने कन्हैया कुमार, ग्राम चोटी च्वाली, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उप्र) का रहने वाला है, जबकि रोहित और मधुसूदन रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण के निवासी हैं। एसआईटी आरोपितों से पूछताछ कर रही है।