क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : खेलगांव का हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम 20-21 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कराटे खिलाडि़यों से गुलजार होगा. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से तीसरी बार इमा कप राष्ट्रीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता की मेजबानी झारखंड को मिली है. इसमें देश भर से लगभग 600 खिलाड़ी व 200 पदाधिकारी जुटेंगे. 16 राज्यों के खिलाड़ी काता और कुमिते में सीनियर-जूनियर इवेंट में 70 स्वर्ण पदकों के लिए आमने-सामने होंगे. व‌र्ल्ड कराटे फेडरेशन के अधिकृत जज हानशी जेएस कलाईमनी, कई एशियन कराटे फेडरेशन व कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जज-रेफरी भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहेंगे. इस प्रतियोगिता के खिलाड़ी आगामी जुलाई में मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में खेलेंगे. इमा के तकनीकी निदेशक सह राष्ट्रीय कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा की देख रेख में प्रातियोगिता का संचालन होगा.

16 राज्यों के प्लेयर्स दिखाएंगे दम

भारतीय कराटे टीम में शामिल इमा के दो खिलाड़ी फरहान अख्तर और मृणाल सॉय भी इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे. साथ राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमार अरविंदम, अक्षय कुमार, विक्रम राज शाही, राहुल रंजन, विकास कुमार भी होंगे. बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडि़शा, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, अंाध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दिल्ली, केरल, असम, मणिपुर और झारख्ाड के प्लेयर्स भी शामिल होंगे.