इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं और सेलिब्रिटीज को नहीं बुलाने का फैसला किया है। उनका कहना है वो इस इवेंट को बहुत सामान्य रखना चाहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों से लागातार यह खबर आ रही थी कि इमरान खान शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान और कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे भारतीय क्रिकेटरों सहित पीएम नरेंद्र मोदी और कई बड़े विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने वाले हैं।

राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा शपथ ग्रहण समारोह
पीटीआई के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इमरान खान ऐवान-ए-सदर (राष्ट्रपति हाउस) में एक सिंपल समारोह में प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे।' उन्होंने कहा, 'यह निर्णय लिया गया है कि समारोह में कोई भी विदेशी व्यक्तित्व शामिल नहीं होगा, यह पूरी तरह से एक राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा और इसमें सिर्फ इमरान खान के कुछ करीबी दोस्त आमंत्रित होंगे।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इमरान के कुछ विदेशी मित्र इस कार्यक्रम में रहेंगे और एकमात्र वही विदेशी नागरिक इसमें शामिल होंगे।'

राष्ट्रपति ममून दिलाएंगे शपथ
बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममून हुसैन 11 अगस्त को इमरान खान को शपथ दिलाएंगे। गौरतलब है कि 65 वर्षीय इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पीटीआई आम चुनाव के बाद पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन अब भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से दूर है। बावजूद इसके खान ने प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने की घोषणा कर दी है। खान, नेशनल असेंबली की 267 सीटों में से 115 सीट जीत चुके हैं। आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एल) 64 सीट जीतकर दूसरे और बिलावल अली भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा बाकी बचे नेशनल असेंबली की 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान चुनाव में जीत हासिल करने पर इमरान खान को फोन कर दी बधाई

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर बतौर पीएम शिरकत करना चाहते हैं इमरान, 11 अगस्त को लेंगे शपथ

International News inextlive from World News Desk