प्रभारी जीएम एनसीआर ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ अधिकारियों को दिए निर्देश

ALLAHABAD: जीएम पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने मंगलवार को जीएम एनसीआर का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ सेफ्टी व पंक्चुअलिटी की मीटिंग की। इसमें एनसीआर के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ ही इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी के डीआरएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे। जीएम ने कहा कि ट्रेन संचालन में संरक्षा भारतीय रेलवे का पहला और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला 2019 को सकुशल संपन्न कराना और इसकी तैयारियों को समय से पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के निर्माण से संबंधित कायरें को समय से पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि 9 से 31 अगस्त तक होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में आने वाले उम्मीदवारों के आगमन और प्रस्थान को संभालने के लिए पर्याप्त तैयारी की जाए।