ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने शुरू किया मूवमेंट 
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार और स्क्रिप्ट राइटर बेंजामिन लॉ ने #MeToo मूवमेंट से प्रभवित होकर दुनिया भर के मर्दों का आहवन किया है कि अब वो बतायें कि वो इस बुराई के खिलाफ कैसे स्टैंड लेंगे। इसके लिए उन्होंने #HowIWillChange अभियान शुरू किया है। इसकी शुरूआत करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अब हमारी बारी हैं कि हम बतायें आखिर महिलाओं पर अत्याचारों के सिलसिले को जानने के बाद हम कैसे इस परिस्थिति को बदलेंगे। 

Good news : आपके PF खाते में हो सकता है 15 परसेंट का इजाफा

लोगों ने कुछ ऐसे दिया जवाब
बेंजामिन के सवाल के जवाब में उनके बनाये ट्रेंड पर लोगों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी राय खुल कर जाहिर की। किसी ने कहा कि वो अपने बच्चों को बतायेंगे कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है। 

कुछ ने कहा कि वो जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान पता करेंगे कि उनके कार्यालय में कितनी महिलायें हैं और मर्दों और महिलाओं की सेलरी में कितना और क्यों अंतर है।

ऐसे ही कुछ लोगों ने कहा की अब लिंग भेद वाले कमेंट, महिलाओं पर तंज कसने और महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले लोगों का ना साथ देंगे ना ऐसी बातचीत का हिस्सा बनेंगे।

बदल गया बैंक में लेनदेन के नियम, जानें किन चीजों के लिए देनी होगी कैसी आईडी

अच्छे की उम्मीद
कहना मुश्किल है कि इससे कितना और कब तक कोई बदलाव आयेगा, पर लोगों के रिस्पांस देख कर अच्छे हालात की उम्मीद की जा सकती है। जिस तरह से लोग इस ट्रैंड को भी फॉलो कर रहे हैं उससे लगता है कि जागरुकता आ रही है। ये एक बेहतर बात है। 
जानें इंटरनेट पर क्यों हिट हो गया 'मर्सल' का GST

 

ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने शुरू किया मूवमेंट 

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार और स्क्रिप्ट राइटर बेंजामिन लॉ ने #MeToo मूवमेंट से प्रभवित होकर दुनिया भर के मर्दों का आहवन किया है कि अब वो बतायें कि वो इस बुराई के खिलाफ कैसे स्टैंड लेंगे। इसके लिए उन्होंने #HowIWillChange अभियान शुरू किया है। इसकी शुरूआत करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अब हमारी बारी हैं कि हम बतायें आखिर महिलाओं पर अत्याचारों के सिलसिले को जानने के बाद हम कैसे इस परिस्थिति को बदलेंगे। 

 

Good news : आपके PF खाते में हो सकता है 15 परसेंट का इजाफा

 

लोगों ने कुछ ऐसे दिया जवाब

बेंजामिन के सवाल के जवाब में उनके बनाये ट्रेंड पर लोगों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी राय खुल कर जाहिर की। किसी ने कहा कि वो अपने बच्चों को बतायेंगे कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है। 

 

कुछ ने कहा कि वो जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान पता करेंगे कि उनके कार्यालय में कितनी महिलायें हैं और मर्दों और महिलाओं की सेलरी में कितना और क्यों अंतर है।

 

ऐसे ही कुछ लोगों ने कहा की अब लिंग भेद वाले कमेंट, महिलाओं पर तंज कसने और महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले लोगों का ना साथ देंगे ना ऐसी बातचीत का हिस्सा बनेंगे।

 

बदल गया बैंक में लेनदेन के नियम, जानें किन चीजों के लिए देनी होगी कैसी आईडी

 

अच्छे की उम्मीद

कहना मुश्किल है कि इससे कितना और कब तक कोई बदलाव आयेगा, पर लोगों के रिस्पांस देख कर अच्छे हालात की उम्मीद की जा सकती है। जिस तरह से लोग इस ट्रैंड को भी फॉलो कर रहे हैं उससे लगता है कि जागरुकता आ रही है। ये एक बेहतर बात है। 

जानें इंटरनेट पर क्यों हिट हो गया 'मर्सल' का GST

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk