-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइंस परिसर में पुलिस चुनाव सेल का गठन

-संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग सेंटर्स व पोलिंग स्टेशनों की लिस्ट तैयार

ajeet.singh@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में कुम्भ चल रहा है। इसके तीनों शाही स्नान संपन्न कराने के साथ एक प्रमुख स्नान को भी संपन्न कराया जा चुका है। अभी दो प्रमुख स्नान पर्व बचे हैं, इस बीच पुलिस ने अब एक और बड़ी चुनौती के लिए कमर कस लिया है। जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने पुलिस चुनाव सेल का गठन कर दिया है। सेल में एक प्रभारी समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

संवेदनशील व अति संवेदनशील

पुलिस लाइंस परिसर में स्थित चुनाव सेल में कर्मचारियों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। जनपद में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की सूची तैयार की गई है। संवेदनशील बूथों की संख्या 890 और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 284 है। इन पोलिंग बूथों पर सेल ने काम शुरू किया है। इन पर वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही इस दिशा में पुलिस अपना काम शुरू कर देगी।

चुनाव आयोग का आया निर्देश

चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश जारी किया है। इसमें उन्होंने ऐसे पुलिस कर्मियों की छटनी करने के लिए कहा है, जो विगत दो साल से एक ही जिले में तैनात हैं या पिछले चुनाव में उसी जिले में तैनात रहे हों। इन सभी की तैनाती संबंधित जिले में नहीं करने का निर्देश है। इन सभी का तबादला दूसरे जिलों में करने का निर्देश जारी किया गया है।

एरिया पोलिंग सेंटर पोलिंग स्टेशन

फाफामऊ 207 409

सोरांव 227 443

फूलपुर 219 448

प्रतापपुर 235 439

हंडिया 209 410

मेजा 187 366

करछना 189 370

प्रयागराज वेस्ट 115 426

प्रयागराज नार्थ 74 432

प्रयागराज साउथ 70 394

बारा 240 396

कोरांव 226 396

कुल टोटल 2198 4938

पोलिंग सेंटर्स पर बनाए गए बूथ

विधानसभा एक दो तीन चार पांच छह सात आठ नौ दस

फाफामऊ 35 70 31 15 05 01 00 00 00 00

सोरांव 94 87 25 14 04 00 01 01 01 00

फूलपुर 63 103 29 09 05 03 01 00 00 00

प्रतापपुर 82 111 34 07 01 00 00 00 00 00

हंडिया 60 83 44 03 03 01 00 00 01 00

मेजा 76 68 29 09 01 02 02 00 00 00

करछना 60 81 25 10 02 01 00 01 00 00

प्रयागराज वेस्ट 25 29 12 15 08 05 06 07 04 02

प्रयागराज नार्थ 01 05 06 16 10 13 01 12 02 03

प्रयागराज साउथ 00 07 12 09 12 09 05 05 02 04

बारा 123 01 19 03 03 00 01 00 00 00

कोरांव 153 95 15 09 03 00 01 00 00 00

पुलिस चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है। एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया गए है कि वे तीन साल से जमे निरीक्षक व एसआई लेवल के पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भेजें। साथ ही जो भी निरीक्षक या एसआई 2017 के विधान सभा चुनाव में थानेदार रहे, चुनाव के दौरान उस विधान सभा में नहीं रहेंगे। जोन में करीब 228 निरीक्षक व दारोगा का समायोजन किया जाना है।

एसएन साबत, एडीजी जोन