- चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान से 72 घंटे पूर्व सीमा होगी सील

PITHORAGARH: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान से 72 घंटे पूर्व मंडे शाम पांच बजे भारत-नेपाल सीमा सील हो जाएंगी. सीमा को सील करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

आज शाम 5 बजे सीमा होगी सील
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पूर्व निर्वाचन तिथि से 48 घंटे पूर्व नेपाल राष्ट्र की सीमा सील करने के आदेश दिए गए थे. जिस पर भारत निर्वाचन आयोग ने आंशिक संशोधन कर दिया है, अब सीमा को 72 घंटे पूर्व सील करने के आदेश दिए गए हैं. जिले में भारत-नेपाल सीमा पर छह अंतरराष्ट्रीय झूलापुल हैं. जिसमें एक सीता पुल उच्च हिमालय में है. यह क्षेत्र अभी जनशून्य है. इसके अलावा एलागाड़, धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी और झूलाघाट पुल है. जिसमें धारचूला, जौलजीवी और झूलाघाट पुलों पर सर्वाधिक आवाजाही रहती है. भारत में चुनाव के चलते तीन दिन तक भारत और नेपाल के बीच आवाजाही बंद रहेगी. मतदान के बाद 12 अप्रैल को भारत-नेपाल के बीच आवाजाही शुरू हो जाएगी.