सराफा बाजार में सोने में तेजी देखी गई
कानपुर। दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को सोने में रौनक रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग बढ़ने से स्थानीय सराफा बाजार में सोने में तेजी देखी गई। सोना 150 रुपये बढ़कर 31 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले दो दिन में इसमें 250 रुपये की गिरावट आई थी। इससे इतर, एक दिन पहले 1,110 रुपये की छलांग लगाने वाली चांदी बुधवार को नरम रही।

कई जगहों पर सोना में गिरावट
यह कीमती धातु 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 41 हजार 550 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। अमरीका फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट में चल रहा है। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.15 फीसद गिरकर 1293.20 डॉलर प्रति औंस (करीब 28.35 ग्राम) पर रहा। चांदी भी 0.21 फीसद गिरकर 16.80 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

घरेलू बाजार में सोने को गिरावट से बचा लिया

हालांकि आभूषण विक्रेताओं की ओर से मिले समर्थन ने घरेलू बाजार में सोने को गिरावट से बचा लिया। दिल्ली में सोना आभूषण का भाव 150 रुपये बढ़कर 31 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 800 रुपये के पिछले स्तर पर जस की तस बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 40 रुपये गंवाकर 40 हजार 620 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का 76000-77000 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर यथावत रहा।

फर्जी दस्तावेजों से किया गोल्ड लोन घोटाला

एसबीआई में पौने दो करोड़ का गोल्ड घोटाला!

Business News inextlive from Business News Desk