पंजाबी बैंड ने बांधा समां

शिल्पग्राम के गेट पर पारंपरिक ड्रेस पहने पंजाबी बैंड की धुनों से समां बांधा दिया। बैग पाइपर बजाते हुए व ड्रम की धुनों से माहौल खुशनुमा हो गया।

हरियाणवी नगाड़ों पर थिरके लोग

हरियाणा से आए लोक कलाकारों की नगाड़ों की धुनों पर लोग जमकर थिरके। वहां की पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी के साथ आए कलाकारों के बीच में बैठकर लोगों ने फोटोग्राफ क्लिक कराए।

राजस्थान की मिट्टी की महक भी दिखी

महोत्सव में राजस्थान से आए कलाकारों का मटका डांस व राजस्थानी ड्रेस में बालमा माहरी चूड़ी खनके सांग पर उनका आपसी तालमेल देखते बनता था।

पंजाब का गिद्दा

पंजाबी मुंडों के साथ भांगड़ा व उनके साथ गिद्दा करते हुए कदम मिलाती पंजाबी कुडिय़ों का डांस जिसने भी देखा, उसके पैर खुद ब खुद थिरकने लगे।

कई तरह के इवेंट भी हुए

शिल्पग्राम में आयोजित फेस्टिवल में हो रहे कई तरह के इवेंट में भी लोगों की खासी भीड़ जुटी। इवेंट में लोगों से कई तरह के सवाल पूछे जा रहे थे। सवालों का जवाब देने वालों को तुरंत गिफ्ट्स दिए जा रहे थे। फ्राइडे से शुरू हुआ फेस्टिवल 26 मार्च तक चलेगा। इन दस दिनों के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।