कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली की टीम मौजूदा वर्ल्डकप में अजेय रही है। अफगानिस्तान के लिए ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि अफगान टीम का इस टूर्नामेंट में जीत का खाता तक नहीं खुला। रविवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी।

टाॅस जीतकर गेंदबाजी

साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा क्योंकि गेंदबाजों को शुरुअात में पिच से काफी मदद मिलेगी। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलती है जीत

इस मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम इस टूर्नामेंट में दो बार जीती है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए टीम इंडिया बड़े से बड़े स्कोर को भी चेज कर सकती है। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बावजूद भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। वही आखिर में हार्दिक पांड्या आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं।

टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यज़ुवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

ICC World Cup 2019 Ind vs Afg Live Streaming Online: जानें मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

टीम अफगानिस्तान

गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk